Bilaspur: पुलिस को देख छूटे पसीने! जेब से निकला ऐसा कुछ कि सीधे हवालात पहुंचे ऊना और बिलासपुर के 2 युवक

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 05:03 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 2 युवकों को 30 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ऊना और बिलासपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बीती रात थाना स्वारघाट की पुलिस टीम गश्त पर थी। जब टीम गश्त करते हुए करमाला बस स्टॉप के नजदीक कैंची मोड़ के पास पहुंची तो वहां 2 युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे घबरा गए, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस ने दोनों युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान परीक्षित शर्मा (30) निवासी गांव बैरी, तहसील बंगाणा (जिला ऊना) और हरीश ठाकुर उर्फ गोल्डी (32) निवासी गांव स्वाहण, तहसील श्री नयनादेवी जी (जिला बिलासपुर) के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना स्वारघाट पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है कि वे यह नशा कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News