Kullu: मंडी में 34 वर्षीय व्य​क्ति से 1.950 किलोग्राम चरस बरामद

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:30 PM (IST)

कुल्लू/ मंडी (संजीव/रजनीश): नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में एसटीएफ कुल्लू की टीम को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मंडी के बिंद्रावणी फ्लाईओवर के नीचे नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 1.950 किलोग्राम चरस बरामद की है। रविवार को एसटीएफ की टीम बिंद्रावणी फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान पंडोह की ओर से पैदल आ रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर जाने लगा।

संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार (34) पुत्र दुर्गा चंद निवासी नलवागी, डाकघर थाची, तहसील बालीचौकी व जिला मंडी के रूप में हुई है। एसटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News