Shimla: सीएम सुक्खू ने 18 ई-टैक्सियों को दी हरी झंडी, बाेले-युवाओं को स्वरोजगार के साथ हिमाचल बनेगा ''ग्रीन स्टेट''

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:15 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के अंतर्गत 18 ई-टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा शिमला जिले के 4, कांगड़ा और किन्नौर जिलों के 3-3, चम्बा, कुल्लू और सोलन जिलों के 2-2 तथा हमीरपुर और सिरमौर जिलों के 1-1 युवा को ये ई-टैक्सियाें की चाबियां प्रदान की गईं। राज्य सरकार ने इन टैक्सियों की खरीद के लिए 1.28 करोड़ रुपए की सबसिडी प्रदान की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को ई-टैक्सियों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सबसिडी प्रदान करती है और अब तक राज्य के 79 पात्र युवाओं को 5.64 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल युवाओं को लाभकारी स्वरोजगार मिलेगा, बल्कि इन ई-टैक्सियों को सरकारी विभागों और निगमों के साथ जोड़कर पांच वर्षों की अवधि के लिए आय भी सुनिश्चित होगी, जिसमें दो वर्ष के विस्तार का प्रावधान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के वित्तीय बोझ को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक 40 पात्र युवाओं को ई-टैक्सी खरीदने के लिए 2.72 करोड़ रुपए की सबसिडी प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य में इलैक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए 66.41 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। राज्य सरकार प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और ई-वाहनों को बढ़ावा देना हिमाचल प्रदेश को देश का हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक आशीष बुटेल, संजय अवस्थी, हरदीप बावा और रणजीत राणा, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मनकोटिया, सचिव, श्रम एवं रोजगार प्रियंका बासु इंग्टी, आयुक्त, श्रम एवं रोजगार वीरेन्द्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News