Shimla: आपदा प्रभाविताें के लिए राहत सामग्री से भरे वाहन रवाना, CM सुक्खू ने ओक ओवर से दिखाई हरी झंडी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:06 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओक ओवर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे 5 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंतर्राष्ट्रीय लाॅयंस क्लब द्वारा प्रदान की गई यह सामग्री राज्य के उन परिवारों तक पहुंचाई जाएगी जो इस मानसून सीजन में आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
लाॅयंस क्लब का जताया आभार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस उदार सहायता के लिए अंतर्राष्ट्रीय लाॅयंस क्लब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में संस्थाओं और समाज का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्लब द्वारा प्रदान की गई राहत सामग्री में कुल 161 किट हैं, जिनमें सूखा राशन, बर्तन, कंबल, तिरपाल और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। यह सामग्री संबंधित उप-मंडल मजिस्ट्रेटों के माध्यम से सीधे प्रभावित परिवारों तक वितरित की जाएगी।
प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है सरकार
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस मानसून सीजन के दौरान राज्य को व्यापक नुक्सान हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप न केवल बहुमूल्य जानें गईं, बल्कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भी भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आगे आए विभिन्न संगठनों और आम लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों के बावजूद हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है और प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 7 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक महत्वपूर्ण घोषणा को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2023 की तर्ज पर वर्ष 2025 में भी आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज को मंजूरी दी है। इसके तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए दी जाने वाली मुआवजा राशि को 1.30 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है, ताकि प्रभावित परिवार अपना घर फिर से बना सकें।
ये रहे कार्यक्रम में माैजूद
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक हरीश जनारथा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मनकोटिया, लाॅयंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिनेश बत्रा, मल्टीपल चेयर कॉर्डिनेटर रमन गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव धीरज जैन और प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. आरके जिष्टू सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।