Shimla: केंद्र सरकार से हिमाचल को लगातार मिल रही सौगात : बिंदल
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को लगातार सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने प्रदेश दौरे के दौरान विभिन्न अस्पतालों एवं मातृ-शिुला अस्पतालों को 123 करोड़ रुपए देकर गए हैं। इतना ही नहीं प्रदेश को दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने 843 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं। डा. राजीव बिंदल ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले प्रदेश में आपदा राहत के लिए 1,500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज देकर गए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश में एम्स जैसा संस्थान स्थापित होना बड़ी बात है। इस पर करीब 2,500 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत जैसी योजना का लाभ हिमाचल के लोगों को सही तरीके से नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर जैसी योजना को बंद करके गरीब व्यक्तियों पर कुठाराघात किया है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नाहन मैडीकल कॉलेज निर्माण के लिए 261 करोड़ रुपए, मातृ-शिशु अस्पताल निर्माण के लिए 21 करोड़ रुपए और नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए 75 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां पहले प्रदान की हैं, लेकिन सारे काम बंद कर दिए हैं।