Shimla: 6 तहसीलदार बने एचएएस, तैनाती संबंधी आदेश होंगे जारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने 6 तहसीलदारों को एचएएस के पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नत होकर एचएएस बनने वाले तहसीलदारों में अजय कुमार सिंह, विवेक कुमार नेगी, राजेश कुमार, जगदीश चंद, चेतन चौहान और संजीत शर्मा शामिल हैं। कार्मिक विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन अधिकारियों को तैनाती देने संबंधी आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।