जंगल में भेड़ें चराने गए युवक पर भालू ने किया हमला, बालीचौकी में पेश आई घटना
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 08:55 PM (IST)

गोहर (मंडी) (ख्यालीराम): सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में भेड़ें चराने जंगल गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत बुंग जहलगाड़ के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि युवक बुद्धि सिंह पुत्र फते सिंह निवासी गांव भेट (रांगचा) तहसील बालीचौकी प्रतिदिन की भांति अपनी भेड़ें चराने जंगल ले जाता था। बीते दिन वह रांगचा के जंगल गया तो मांहूढूग नामक स्थान पर दोपहर बाद घात लगाए बैठे भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया।
भालू ने पीड़ित के सिर और मुंह पर वार किया। बावजूद इसके युवक ने हौसला रखा और शोर मचाया, जिसे सुनकर कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को देखते ही भालू जंगल की ओर भाग गया है। इसके बाद घायल युवक बुद्धि सिंह को उपचार के लिए बालीचौकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने घायल युवक क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रैफर कर दिया है। डीएफओ नाचन सुरेश कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here