Hamirpur: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, घर से था लापता

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:57 PM (IST)

भोरंज (रवि): उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत कड़ोहता के गांव मनोह में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार राकेश कुमार पुत्र कलटू राम निवासी धमछ्याना तहसील पधर जिला मंडी जोकि 3 दिनों से घर से लापता था का शव गांव मनोह में व्यासां देवी के घर के समीप पड़ा मिला। मृतक का परिवार वर्षों से कस्बा मनोह में रहता है और लकड़ी काटने (चरानी) का काम करते है, वहीं युवक विवाहित है।

पुलिस चौकी लदरौर की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राधा कृष्ण मैडीकल कालेज हमीरपुर भेज दिया गया है। युवक की मौत कैसे हुई इसकी पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगी। थाना प्रभारी भोरंज प्रशांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News