Hamirpur: 11.64 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:06 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत अमरोह चौक पर पुलिस ने रविवार देर रात को 2 युवकों से 11.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। युवकों की पहचान संदीप कुमार पुत्र ईश्वर दास गांव रमेड़ा डाकघर भांबला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी और नरेन्द्र कुमार पुत्र विशन दास गाव होड़ डाकघर जाहू तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ युवक चिट्टे की खेप के साथ हमीरपुर में दाखिल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने देर रात करीब 12 बजे अमरोह के पास इन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक कार में सवार थे। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।