Kangra: पंजाब के दो युवकों से 22 ग्राम चिट्टा बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:22 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत पुलिस ने बुधवार को मलां में नाके के दौरान पंजाब की एक सफेद रंग की कार से 22 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों की पहचान प्रिंस पाल (30) निवासी गली नंबर 4 फतेचक तहसील व जिला तरनतारन पंजाब तथा हरनूर तुली (20) निवासी वार्ड नंबर 18 गली डाक्टर परमात्मा सिंह वाली मोहल्ला जसेवाला तहसील व जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां पुलिस टीम ने आज पुलिस उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में मलां में नाका लगाया था। उन्होंने पंजाब कार जिस पर प्रैजीडैंट पंजाब एंटी करप्शन सोसायटी रजिस्टर्ड की नेम प्लेट लगी थी की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की।