Himachal: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, 2 मिनट का रखा मौन
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 05:45 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश सचिवालय परिसर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की सुरक्षा के लिए चुनौती है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त करते कहा कि दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक अनुराधा राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रदेश सचिवालय की तरह जिला स्तर पर डीसी कार्यालयों में भी पहलगाम आतंकी हमले के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ दो मिनट का मौन रखा गया। डीसी कार्यालय शिमला में डीसी अनुपम कश्यप ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। शोकसभा में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा सहित डीसी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
डीसी कार्यालय धर्मशाला में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर एसी टू डीसी सुभाष गौतम, एसडीएम मोहित रत्न समेत कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह अन्य जिलों में भी श्रद्धांजलि दी गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here