Solan: ऐसे हुई नशे की ओवरडोज से युवक की मौ#त, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:52 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): नालागढ़ के तहत दत्तोवाल में नशे की ओवरडोज ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत प्राप्त हुई कि सौरभ शर्मा पुत्र स्व. नरेश कुमार निवासी दत्तोवाल नालागढ़ को बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहुंचा गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शिकायतकर्त्ता कुलदीप शर्मा पुत्र स्व. नरेश कुमार निवासी दत्तोवाल नालागढ़ ने आरोप लगाया कि उसके भाई को उसके दोस्तों सतनाम सिंह और संजय खान द्वारा अत्यधिक नशे का सेवन करवाया गया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है। इस पर नालागढ़ पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी सतनाम सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी टिक्कर पनोह, तहसील नालागढ़ और संजय खान पुत्र अनवर अली निवासी वार्ड नंबर 2 नालागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News