Kangra: पंजाब के दो युवकों से चिट्टा बरामद, एक नाबालिग
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 04:55 PM (IST)

कांगडा (कालड़ा): शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के 2 लोगों से चिट्टा पकड़ा, जिसमें से एक नाबालिग है। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि छतरी रोड पर कॉलेज के निकट 2 युवकों को, जिसमें से एक अभिषेक 23, निवासी कंला, जिला तरनतारन व उसके साथ एक किशोर था, जो पैदल आ रहे थे।
पुलिस को देख दोनों वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनसे 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। शाहपुर थाना के अंतर्गत लगभग एक माह के अंदर ये छठा मामला मादक पदार्थ का पकड़ा गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।