Chamba: कुदरत का कहर, 60 भेड़-बकरियाें के साथ नाले में बह गया भेड़पालक

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:27 PM (IST)

सिहुंता/चम्बा (सुभाष): भटियात की रायपुर पंचायत में रविवार को कुदरत का ऐसा कहर बरपा जिसने एक भेड़ पालक सहित 60 बेजुवानों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार बारिश से बलोह नाले में आई बाढ़ में एक भेड़पालक बकरियों के साथ नाले में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। साथी भेड़पालक की शिकायत पर पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात चुवाड़ी-फगोट संपर्क मार्ग के मध्य चेली नामक स्थान के साथ लगते बलोह नाले के ऊपरी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण नाले में अचानक पानी आ जाने से खड्ड के साथ अपनी भेड़ बकरियों को किनारे कर रहे अमरो (70) पुत्र फिनू राम निवासी गांव चेली डाकघर रायपुर पानी की चपेट में आ गया। इससे अमरो की मौके पर ही मौत हो गई।

नाले में आए पानी में लगभग 60 भेड़ बकरियां भी बह गईं। रायपुर पंचायत के प्रधान राजमल सहित पुलिस व प्रशासन ने रविवार को मौके स्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया तथा ग्रामीणों व परिजनों की उपस्थिति में शव की भी तलाश करके आगामी आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25000 रूपए की फौरी राहत प्रदान की गई तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News