नशे की ओवरडोज से हुई थी युवक की मौत, दोस्तों ने खड्ड में दबा दिया था शव

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 10:58 PM (IST)

संधोल (ब्यूरो): पिछले 17 दिनों से लापता थड़ू निवासी धीरज ठाकुर के क्षत-विक्षत शव को वीरवार को सरकाघाट पुलिस ने बक्कर खड्ड से बरामद कर लिया है। धीरज के पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 30 अप्रैल को सरकाघाट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी और उसके बाद जब धीरज का कोई पता नहीं चला तो बलदेव सिंह ने मीडिया का सहारा लिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा धीरज के दोस्त पारुल की गतिविधियों पर नजर रखी। गत रात्रि पुलिस ने पारुल को हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच्चाई उगल दी। पारुल ने बताया कि 2 अन्य युवक विक्रांत गांव डगवानी और प्रिंस निवासी जाहू भी उसके साथ थे। रात को जब चारों दोस्तों ने नशे के इंजैक्शन लगाए तो धीरज ने ओवरडोज ले ली जिससे थोड़ी देर बाद उसकी मौत गई। 

पारुल के बयान पर पुलिस ने हिरासत में लिए तीनों युवक
धीरज की मौत के बाद वे तीनों बौखला गए और पहले उसकी बाइक को घर से विपरीत दिशा में मोरतन गांव के साथ लगते नाले में खड़ा किया तथा उसके बाद धीरज के शव को बोरे में लपेट कर नलयाना गांव के नीचे बक्कर खड्ड में दबा दिया और फिर तीनों अपने-अपने घर चले गए। पारुल के बयान पर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया और उसके बाद पुलिस पारुल को लेकर उस स्थान पर लेकर गई जहां धीरज को दफनाया गया था। पारुल की निशानदेही पर पुलिस ने धीरज के शव को खोद कर निकाला जो सड़ी-गली हालत में था। पुलिस के अनुसार शव की हालत इतनी खराब थी कि नागरिक अस्पताल सरकाघाट से डाॅक्टरों के साथ-साथ मंडी से फोरैंसिक विशेषज्ञों के दल को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज नेरचौक भेज दिया है। 

26 अप्रैल को घर से आईटीआई के लिए हुआ था रवाना
गत 26 अप्रैल को धीरज ठाकुर पुत्र बलदेव सिंह अपने बहनोई की बाइक पर आईटीआई समीरपुर जिला हमीरपुर के लिए पढ़ाई करने के लिए सुबह घर से निकला था। इसके बाद वह आईटीआई न जाकर अपने दोस्तों पारुल पुत्र रविंदर कुमार गांव झड़ियार, ढगवानी गांव के विक्रांत तथा जाहू के प्रिंस के साथ गया। रात को जब धीरज घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता बलदेव सिंह ने उसे उसके मोबाइल पर फोन किया। धीरज के पिता के अनुसार उसने बताया कि वह झड़ियार गांव के 19 वर्षीय पारुल पुत्र रविंदर कुमार के साथ उसके घर में ठहरा हुआ है और उसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। धीरज के पिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका लड़का भी नशे का आदी था और उसके साथ के लड़के पारुल ने उसे जबरदस्ती नशा करवाया तथा उसके बाद नशे की ज्यादा डोज पिलाने के बाद उसकी मौत हो गई। 

पारुल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज 
डीएसपी तिलकराज शांडिल्य ने बताया कि पारुल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है और कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा जबकि अन्य युवकों विक्रांत और प्रिंस से पूछताछ की जा रही है। इस घटना को अंजाम देने का क्या मकसद था यह सारा तहकीकात के बाद ही बताया जा सकता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News