Hamirpur: कशीरी में ढांक से गिर कर युवक की मौत, घर से बिना बताए हुआ था गायब
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:22 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): सुजानपुर थाना के अंतर्गत कशीरी क्षेत्र के एक युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डा. राधा कृष्णन मैडीकल कालेज एवं अस्पताल भेज दिया है। युवक की पहचान लवकेश कुमार (19), पुत्र बीरी सिंह, निवासी गांव कशीरी, डाकघर चौरी, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक डंगार स्थित एक निजी संस्थान से शास्त्री का कोर्स कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस के मुताबिक युवक 2 मई को एग्जाम खत्म होने के उपरांत अपने घर आया था। मंगलवार दोपहर को वह बिना परिजनों को बताए कहीं चला गया। जब युवक देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश करने का प्रयास किया और सुजानपुर पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस भी गांव में पहुंची परंतु युवक की कोई जानकारी नहीं लग सकी। बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसके परिजनों ने बल्ह जंगल के नजदीकी नाले में उसके शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक जमीन से तरड़ निकालने का शौकीन था, जिसके चलते वह बल्ह जंगल के नजदीक ढांक पर जमीन की खुदाई करने लगा होगा और इस दौरान उसका पैर फिसलने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने मौके से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर उसका शव बरामद हुआ है वहां एक बहुत गहरी खाई है और शव को बाहर निकालने में परिजनों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले की पुष्टि एसएचओ सुजानपुर राकेश कुमार ने की है।