Shimla: अर्की के 22 वर्षीय युवक की शिमला में संदिग्ध मौत
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:39 PM (IST)

शिमला (संतोष): अर्की के एक 22 वर्षीय युवक की शिमला में संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बताया जाता है कि उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया था, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना शिमला के तहत दीक्षित पुत्र चंद्रशेखर निवासी गांव काहली विक्रमपुर डाकघर डुमैहर तहसील अर्की यहां फागली शिमला में रहता था, जिसे गुरुवार को बीमारी की हालत में इलाज के लिए आईजीएमसी लाए थे, जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है।