विश्व युवा कौशल दिवस पर क्या बोले CM जयराम, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 04:58 PM (IST)

शिमला (योगराज): विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर शिमला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा हिम कौशल उत्सव नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कौशल विकास निगम को बढ़ावा देने के लिए और युवाओं में कौशल संबंधी विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आने वाले समय में प्रदेश के युवा कौशल संबंधी हुनर को सीखें और इसके माध्यम से रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजगार की अच्छी संभावनाएं प्राप्त कर सकते हैं।
PunjabKesari, Him Skill Festival Image

सोलन के नजदीक बिल्डिंग गिरना बहुत ही दुखद घटना

वहीं सोलन के नजदीक एक बिल्डिंग के अचानक गिर जाने के कारण उसमें सेना के जवानों और आम लोगों की मौत होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि यह एक बहुत ही दुखद घटना है और इसकी सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से तत्पर होकर राहत कार्यों को अंजाम दिया था और इस संबंध में बिल्डिंग मालिक पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। दुर्घटना को लेकर मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।
PunjabKesari, Him Skill Festival Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News