अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन से हिमाचल में शोक की लहर, साेलन से था गहरा नाता

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 04:37 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): बॉलीवुड सहित छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन से हिमाचल में भी शोक की लहर दौड़ गई है। कोरोना के कारण उनके निधन की सूचना मिलने पर उनके फैन्स व हिमाचलवासी भी गम में डूब गए हैं। अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का हिमाचल प्रदेश से भी गहरा संबंध है। उनका जन्म सोलन में वर्ष 1968 में हुआ था। भारतीय सेना से बतौर मेजर रिटायर होने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल को कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते सप्ताह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की सूचना मिलने पर उनके चाहने वालों ने उन्हें सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म के जरिए श्रद्धांजलि दी।

बिक्रमजीत कंवरपाल द लॉरेंस स्कूल सनावर से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद वर्ष 1989 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका बचपन से अभिनेता बनने का सपना था। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए मुम्बई की ओर रुख किया व वर्ष 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह कई फिल्मों व टीवी सीरियल्स में नजर आए और दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब पसंद किया। इसके अलावा बिक्रमजीत कंवरपाल ने कई वैब सीरीज में भी काम किया और बतौर सह अभिनेता अपनी एक अलग पहचान बनाई।

बिक्रमजीत कंवरपाल ने पेज-3, पाप, डॉन, हाईजैक, रॉकेट सिंह-द सेल्समैन ऑफ  द ईयर, आरक्षण, मर्डर-2, जब तक है जान, हे बेबी, जंजीर, हीरोइन, हेट स्टोरी 2, प्रेम रतन धन पायो आदि कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा वह अभिनेता अनिल कपूर के साथ 24, क्राइम पैट्रोल दस्तक, दीया और बाती हम, दिल ही तो है व स्पैशल ओपीएस आदि टीवी सीरियल्स में भी नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News