Shimla: भूस्खलन की चपेट में आकर गहरी खाई में गिरी जेसीबी, चालक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 09:39 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में मानसून की बारिश तबाही मचा रही है। भूस्खलन के साथ अन्य भयावह तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना आज शिमला जिला के कुमारसैन में शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे पर सामने आई है, जहां एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें ऑप्रेटर की मौत हो गई है। इसका लाइव वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार कुमारसैन थाना के अंतर्गत दोपहर के समय भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर करीब एक बजे से राजमार्ग पांच पहाड़ी से चट्टानें आने के कारण बाधित हुआ था। इसे जेसीबी मशीन द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा था। बाधित सड़क को खोलते समय अचानक दोबारा पहाड़ी से बड़ी चट्टान आई और जेसीबी से टकरा गई और खाई में कई सौ मीटर नीचे चली गई। इस हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

जेसीबी से सड़क को खोलने का कार्य किया जा रहा था और पहाड़ी से चट्टान गिर कर जेसीबी मशीन से टकराई और मशीन चालक समेत खाई में गिर गई। काफी मशक्कत के बाद चालक को खाई से निकाला गया और कुमारसैन अस्पताल भेजा गया, लेकिन चालक ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक मंजर को सैंकड़ों लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा। कुमारसैन के थाना प्रभारी ने बताया कि जेसीबी के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय दिनेश कुमार निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

बता दें कि हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है, 289 लोग घायल हुए और 36 लोग लापता हैं। इनमें 101 लोगों की मौत वर्षा जनित घटनाओं और 78 की मौत सड़क हादसों में हुई है। सबसे ज्यादा मौतें मंडी में 37, कांगड़ा में 29, कुल्लू में 18, चम्बा में 17, शिमला में 15, सोलन में 12, हमीरपुर, किन्नौर और ऊना में 11-11, बिलासपुर में 8, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर में 4 हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News