मंडी में दिल दहला देने वाला हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, तीन की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 10:10 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दुखद सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा छतरी-जंजैहली सड़क पर हुआ, जहाँ एक मारुति ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना का पता अगली सुबह चला जब कुछ स्थानीय लोगों ने खाई में गिरी हुई गाड़ी देखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एक बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद, बचाव दल ने मृतकों के शवों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान देव दत्त पुत्र, पुत्र संगत राम, गाँव गागण, डाकघर रुमनी, उपतहसील छतरी -जिला मंडी, उम्र 37 वर्ष, यशपाल पुत्र श्री गंगा राम, गाँव दौन, डाकघर रुमनी, उपतहसील छतरी जिला मंडी, उम्र 38 वर्ष और मंगल चंद पुत्र पुत्र धान सिंह, गाँव तराला, डाकघर रुमनी, जिला मंडी, उम्र 39 वर्ष के रुप में हुई है। इसके अलावा घायलों की पहचान लुदर सिंह पुत्र इंदर सिंह, गाँव गागण, डाकघर रुमनी, उपतहसील जिला मंडी, उम्र 34 वर्ष और चालक गुमान सिंह पुत्र प्रेम सिंह, गाँव कल्याणजू, डाकघर रुमनी, उपतहसील जिला मंडी, उम्र 32 वर्ष के रुप पर हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि रात के समय कम विजिबिलिटी और सड़क की खराब स्थिति इस दुर्घटना की वजह हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
यह घटना मंडी जिले में शोक का माहौल पैदा कर गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।