Bilaspur: चांदपुर की बेटी सुष्मिता बनी नर्सिंग ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी की लहर

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:47 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत चांदपुर की बेटी सुष्मिता ठाकुर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय चंडीगढ़ में नर्सिंग ऑफिसर का पदभार संभाल लिया है। सुष्मिता की इस कामयाबी से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है। 

सुष्मिता ठाकुर की माता लीला देवी ठाकुर गृहिणी और पिता गज्जन सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। उन्होंने पहली से 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय प्राथमिक पाठशाला नखलेहड़ा से की। छठी से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर और 11वीं व 12वीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा पाठशाला बिलासपुर से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बीएससी नर्सिंग की डिग्री जिले के एक निजी नर्सिंग इंस्टीच्यूट से प्राप्त की। 

पढ़ाई पूरी करने के बाद सुष्मिता ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर कोठीपुरा और तरेड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में सेवाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने नर्सिंग लैफ्टिनैंट, नर्सिंग ऑफिसर और जीएमसीएच चंडीगढ़ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार सफलता हासिल की। सभी जगहों से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सुष्मिता ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय चंडीगढ़ को प्राथमिकता देते हुए वहीं नर्सिंग ऑफिसर का पदभार संभाल लिया। सुष्मिता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News