भयानक हादसा: 100 फुट गहरी खाई में गिरी बस, महिला की माैत, 9 लाेग घायल
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 08:47 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल गोहर के तहत आने वाले तुना क्षेत्र के पास उस समय भयानक हादसा हाे गया जब एक निजी बस अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। वीरवार शाम को हुए इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए जबकि एक महिला ने दम तोड़ा दिया।
जानकारी के अनुसार बस जहल से चैलचैक जा रही थी। इस दाैरान गोहर के कोट देवीदड़ मार्ग पर तुना के कसोरी नाला के पास बस का मेन पटा टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार सभी लोग घायल हो गए। भारी बारिश के चलते शाला गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को खाई से निकाला और निजी वाहनों से सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया, लेकिन निर्मला देवी पत्नी किशोरी लाल निवासी नौण की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
हादसे में घायल हुए लाेगाें की पहचान सपना पत्नी सुरेश निवासी शाला, (परिचालक) अमन ठाकुर पुत्र रविंद्र कुमार निवासी नलेडबगी (चालक) प्रकाश पुत्र रूपलाल निवासी शेगली, बुद्धि देवी पत्नी लालमन, भारती शर्मा पत्नी करूनेश, मीरा देवी पत्नी शेर सिंह सभी तरौर निवासी, मीना देवी पत्नी दुर्गा दास, चन्द्रा देवी पत्नी वे्रस्तु राम, भामा देवी पत्नी परम देव सभी नौण निवासी के रूप की गई है। घायलों में से 6 को नेरचैक मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया, जबकि 2 का इलाज गोहर में ही चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति काे अन्य अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सड़क में पड़े गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जहां हादसे से पहले बस ने जोर से जंप खाया, जिसका चालक को पता नहीं चल पाया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। तहसीलदार गोहर कृष्ण ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है। घटना की जांच में गोहर पुलिस जुट गई है।