CM जयराम के गृह जिला में सामने आई पानी की कहानी, लोग बिन पानी जीने को मजबूर

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 12:06 PM (IST)

मंडी(नितेश) : चुनाव आते ही नेता जनता को हर मुलभुत सुविधा प्रदान करने की बात करते है और सत्ता हासिल करने के बाद नेता अपने चुनावी वादे भूल जाते है। आईपीएच विभाग और प्रदेश सरकार लोगों को पानी मुहैया करवाने की बात लगातर कर रही है। लेकिन सीएम जयराम ठाकुर व सिचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला के लोग पिछले एक माह से बिन पानी जीने को मजबूर है। आज हम बात कर रहे है नाचन विधानसभा की जयदेवी और भलाना पंचायत के खाग्रओं, घुराहंन, प्रेछि और धहर्मि गांव के लोगों को पिछले एक माह से पानी नसीब नहीं हुआ है। वही घर से 2 से 3 किलोमीटर की दुरी पर हैंडपंप तो मौजूद है लेकिन उससे भी गंदा पानी निकल रहा है। दूसरी ओर लोग पेट्रोल और डीजल मंहगा होने से परेशान है लोगों का कहना है कि आईपीएच विभाग ने जो पानी का कनेक्शन लोगों को दिए है, उसमें कभी-कभार पानी आता है लेकिन पिछले एक माह से लोग दूर दूर से अपनी गाड़ियों में पीने के लिए पानी ढो रहे है और अपना गुजारा कर रहे है।

लोग गंदा पानी पीने से बीमार होने की कगार पर
पानी सुचारु रूप से न आने से गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग गंदा पानी पीने से बीमार होने की कगार पर आ खड़े है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कही कि आईपीएच विभाग के दफ्तर में कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आज तक लोगों की समस्या का हल नहीं हुआ। अगर जल्द से जल्द लोगों को समस्या का हल नहीं किया गया तो जनता उग्र आंदोलन का रुख अपनाएंगी। अब देखना होगा सीएम जय राम ठाकुर और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कब तक अपने गृह जिला के लोगो की प्यास बुझा पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News