इंजीनियरिंग कालेज में युवक ने लगाया फंदा
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 08:57 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर के एक कमरे में 23 वर्षीय युवक ने लोहे के एंगल से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान शंकर उराओ (23) पुत्र विमला उराव निवासी ग्राम जॉबखेर डाकघर थाना, जिला गुमला झारखंड के रूप में हुई है। युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुंदरनगर डी.एस.पी. दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच जारी है।