Shimla: 16 वर्षीय नाबालिगा का अपहरण, मां ने एक युवक पर लगाए आरोप
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 08:21 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी के घणाहट्टी में रह रहे नेपाली मूल की एक 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। नाबालिगा की माता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। महिला पुलिस थाना बीसीएस में दर्ज रिपोर्ट में नेपाल के जिला सल्यान की एक महिला ने बताया कि वह यहां घणाहट्टी में रहती है और उसकी 16 वर्षीय बेटी को एक युवक अगवा करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।