Himachal: 23 अक्तूबर काे नहीं अब इस दिन हाेगी सुक्खू कैबिनेट की मीटिंग, तारादेवी-शिमला रोपवे को मिलनी है मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 07:10 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आगामी बैठक अब 25 अक्तूबर को होगी। पहले इस बैठक का आयोजन 23 अक्तूबर को होना था, लेकिन अब यह 2 दिन बाद होगी। मंत्रिमंडल बैठक में 13.79 किलोमीटर लंबे तारादेवी-शिमला रोपवे प्रोजैक्ट को मंजूरी मिल सकती है। यह प्रोजैक्ट शिमला के 15 स्टेशनों को जोड़ेगा, जिसके सिरे चढ़ने पर शहर में यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। इस प्रोजैक्ट के लिए केंद्रीय वन मंत्रालय ने वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के तहत स्टेज-1 को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।

यह रोपवे प्रोजैक्ट विश्व का दूसरा व देश का सबसे लंबा रोपवे लंबा है, जिसकी रुपरेखा को पिछले 2 वर्ष से अंतिम रुप दिया जा रहा है। यह मामला मंत्रिमंडल में फिर से जा रहा है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश रोपवे ट्रांसपोर्ट डिवेल्पमैंट कॉरपोरेशन (आरटीडीसी) ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मंत्रिमंडल के समक्ष इस विषय को इसलिए दोबारा ले जाया जा रहा है, क्योंकि इसके लिए नए सिरे से टैंडर प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जाना है। इस प्रोजैक्ट की अनुमानित लागत पहले 1734.40 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जो 2 वर्ष के विलम्ब के कारण बढक़र 2296 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

मंत्रिमंडल में आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसमें सरकार को यह निर्णय लेना है कि प्राकृतिक आपदा के बाद बदले हालात वह समय पर चुनाव करवाने के लिए कितनी तैयार है? हालांकि अब तक सरकार की तरफ से चुनाव टालने के संकेत मिले हैं। बैठक में प्राकृतिक आपदा से जुड़े विषय पर चर्चा हो सकती है, ताकि प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने एवं पद सृजित करने को लेकर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लाए गए प्रस्तावों के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News