प्रदेश में दो दिन खराब रहेगा मौसम, 11 अक्तूबर से साफ रहेगा मौसम, भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ कुल्लू दशहरा उत्सव संपन्न, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:40 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल में झमाझम बारिश और बर्फबारी के बाद से कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। राज्य के जनजातीय व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। अधिष्ठाता रघुनाथ की रथयात्रा के साथ बुधवार को कुल्लू का अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव संपन्न हो गया। भगवान रघुनाथ रथयात्रा के बाद सभी देवी-देवताओं से विदा लेकर अपने रघुनाथपुर स्थित देवालय चले गए। शाम 4 बजे रघुनाथ जी के अस्थायी शिविर के पास से रथयात्रा शुरू हुई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather Updates: प्रदेश में दो दिन खराब रहेगा मौसम, 11 अक्तूबर से साफ रहेगा मौसम
हिमाचल में झमाझम बारिश और बर्फबारी के बाद से कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। राज्य के जनजातीय व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश का क्रम बुधवार को भी जारी रहा।
Kullu: भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ कुल्लू दशहरा उत्सव संपन्न, लंकाबेकर में निभाई लंका दहन की रस्म
अधिष्ठाता रघुनाथ की रथयात्रा के साथ बुधवार को कुल्लू का अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव संपन्न हो गया। भगवान रघुनाथ रथयात्रा के बाद सभी देवी-देवताओं से विदा लेकर अपने रघुनाथपुर स्थित देवालय चले गए। शाम 4 बजे रघुनाथ जी के अस्थायी शिविर के पास से रथयात्रा शुरू हुई।
Shimla: HRTC पैंशनरों को नहीं मिली 2 माह की पैंशन, 15 को शिमला में होगा प्रदर्शन
एचआरटीसी पैंशनरों को 2 माह से पैंशन नहीं मिली है। समय पर पैंशन व अन्य वित्तीय लाभ न मिलने से नाराज एचआरटीसी पैंशनर्ज संयुक्त संघर्ष समिति ने निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Shimla: आपदा में प्रधानमंत्री आए पर झूठी गारंटी देने वाले भाई-बहन नहीं दिखे : श्रीकांत
भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित 7 केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश आए, लेकिन विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की झूठी गारंटियां देने वाले भाई-बहन नहीं दिखे।
Hamirpur: मंदिर ट्रस्ट के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, आगामी कार्रवाई जारी
प्रारंभिक तहकीकात के बाद मंदिर के 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के दौरान मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल के बयान कलमबंद किए गए हैं।
Shimla: शिक्षा विभाग को एक सप्ताह के भीतर पात्र TGT अध्यापकों के पदोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश
प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को एक सप्ताह के भीतर पात्र टीजीटी अध्यापकों के पदोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार के अनुरोध पर मामले को 14 अक्तूबर को सूचीबद्ध करने के आदेश दिए, ताकि शिक्षा विभाग याचिकाकर्त्ताओं के पदोन्नति आदेशों को हाईकोर्ट के रिकॉर्ड पर रख सके।
Shimla: विधवा और निराश्रितों को करुणामूलक नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता
प्रदेश सरकार ने करुणामूलक आश्रितों को लेकर संशोधित नीति जारी की है। इसमें सहानुभूति या करुणामूलक आधार पर सरकारी नौकरी देने के नियमों में बदलाव किए गए हैं। नई नीति के तहत अब करुणामूलक आधार पर नौकरी पाने के लिए परिवार की कुल वार्षिक आय सीमा को संशोधित करते हुए अब इसे 3 लाख रुपए कर दिया गया है।
Shimla: 6 तहसीलदार बने एचएएस, तैनाती संबंधी आदेश होंगे जारी
राज्य सरकार ने 6 तहसीलदारों को एचएएस के पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नत होकर एचएएस बनने वाले तहसीलदारों में अजय कुमार सिंह, विवेक कुमार नेगी, राजेश कुमार, जगदीश चंद, चेतन चौहान और संजीत शर्मा शामिल हैं।
Shimla: पति से शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी, महिला ने उठा लिया ये खाैफनाक कदम
पति से शराब को लेकर हुई कहासुनी से आहत नेपाली मूल की एक महिला ने बुधवार काे अपने डेरे से दूर नाशपाती के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Kangra: कलियुगी बेटे की पिटाई के बाद बिगड़ी मां की तबीयत, टांडा में मौत
पेट दर्द के चलते टांडा मैडीकल कालेज पहुंची महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया। अब रहस्य से पर्दा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद उठेगा कि पेट की नस किसी बीमारी के कारण फटी है या पेट में टांग मारने के कारण।