Weather Update: किन्नौर और लाहौल-स्पीति की चोटियों पर हिमपात...शिमला में बारिश, जानें आगामी दिनाें में कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:28 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के जनजातीय इलाकों की चोटियों पर वीरवार को भी हल्का हिमपात हुआ है, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है। शिमला में सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद बारिश हुई। यहां 3 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है, जबकि धौलाकुंआ में 0.5 व जुब्बड़हट्टी में हल्की बूंदाबांदी हुई है। हालांकि प्रदेश के अन्य स्थानों में मौसम साफ रहा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन वीरवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों की ऊंची चोटियों में फिर से बर्फबारी हुई है।
किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार रात को हुई बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिला के सीमावर्ती गांव छितकुल में वीरवार सुबह लगभग 2 इंच ताजा हिमपात हुआ है। उधर, लाहौल-स्पीति जिला में भी बर्फबारी के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। सड़कों पर भी हालात कठिन हैं। मनाली-लेह और मनाली-काजा मार्गों पर बर्फबारी के कारण सीमा सड़क संगठन ने सड़क बहाली का काम तेज कर दिया है।
मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना
राज्य के मैदानी भागों में 3 दिन लगातार बारिश के बाद वीरवार को मौसम खुल गया है, लेकिन मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ रहा है और 11 से 15 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।
लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे
इस बीच जनजातीय और ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप जारी है। लाहौल-स्पीति जिला में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। केलांग में गुरुवार को माइनस 1 डिग्री सैल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया।