Himachal: CM सुक्खू का बड़ा ऐलान-आईजीएमसी शिमला में शुरू हाेगी रोबोटिक सर्जरी, जानें सबसे पहले किसे मिलेगा फायदा
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:07 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार अब इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू करने जा रही है। सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज के बाद यह प्रदेश का तीसरा संस्थान होगा जहां यह अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। यह महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतरीन और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इसी कड़ी में आईजीएमसी में शुरूआत में गायनी (स्त्री रोग) से जुड़ी रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) से आने वाली महिला मरीजों के लिए आईजीएमसी में 40 बिस्तर विशेष रूप से आबंटित किए जाएंगे।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ आईजीएमसी में रोबोटिक सर्जरी के साथ-साथ इलैक्टिव सर्जरी भी करेंगे। इसके लिए केएनएच प्रशासन डॉक्टरों की एक समर्पित टीम आईजीएमसी में तैनात करेगा, ताकि दोनों अस्पतालों में महिला रोगियों को सुगम और बेहतर इलाज मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई व्यवस्था को शुरुआती तीन महीनों के लिए ट्रायल आधार पर लागू किया जाएगा, जिसके बाद इसकी समीक्षा कर भविष्य के लिए बदलाव किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आईजीएमसी में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए 25 करोड़ रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब भी स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कॉलेज प्रशासन को राशि जारी कर दी गई है। बैठक में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा राकेश शर्मा और कमला नेहरू अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।