Weather Updates: प्रदेश में दो दिन खराब रहेगा मौसम, 11 अक्तूबर से साफ रहेगा मौसम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:41 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल में झमाझम बारिश और बर्फबारी के बाद से कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। राज्य के जनजातीय व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को केलांग में 15 व कुकुमसेरी में 3.2 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, जबकि मंगलवार रात्रि को गोंदला में 30, केलांग में 15, हंसा में 5 व कुकुमसेरी में 3.2 सैंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की गई है।
बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से पहाड़ सफेद चादर में लिपट गए हैं। मंगलवार रात्रि से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। राजधानी शिमला में भी मंगलवार रात्रि को जमकर वर्षा हुई, हालांकि बुधवार सुबह 3 मिलीमीटर वर्षा हुई और दोपहर में मौसम साफ हुआ और धूप खिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
आज व कल हल्की वर्षा, 11 अक्तूबर से साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 2 दिन तक कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी, लेकिन राहत की बात यह है कि 11 से 14 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
कहां कितनी हुई वर्षा
बुधवार को केलांग में 20, कुकुमसेरी में 21, सोलन व जुब्बड़हट्टी में 4.6-4.6, मनाली में 5 व भुंतर व नारकंडा में 3-3 मिलीमीटर वर्षा के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, जबकि मंगलवार रात्रि को बिलासपुर जिले के नयना देवी में सर्वाधिक 130, सोलन में 120, बिलासपुर के बरठीं में 80, सिरमौर के पच्छाद में 80, सोलन के कसौली और बिलासपुर सदर में 70-70, बिलासपुर के काहू और सोलन के धर्मपुर में 60-60, मंडी के सुंदरनगर, कुल्लू के कोठी और हमीरपुर के भराड़ी में 40-40 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
कुकुमसेरी व कल्पा में माइनस में रहा न्यूनतम तापमान
बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और राज्य का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सैल्सियस और कल्पा में माइनस 2.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। ताबो में तापमान 2.6 डिग्री, मनाली में 7.9 डिग्री, शिमला में 8 डिग्री, पालमपुर में 9 डिग्री, नारकंडा में 4.5 डिग्री और भरमौर में 4.1 डिग्री सैल्सियस रहा। बारिश और बर्फबारी से पूरे प्रदेश में सर्दी का असर पड़ा है।