Himachal: माननीयों के वेतन-भत्ते में बढ़ौतरी, अब विधायकों को प्रतिमाह मिलेंगे इतने लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:44 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार माननीयों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। राजभवन से अनुमति मिलने के बाद विधि विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे वेतन और भत्तों में 24 फीसदी की वृद्धि पर आधिकारिक मुहर लग गई है। यह बढ़ाैतरी करीब 9 वर्षों के बाद की गई है, जिससे सरकारी खजाने पर सालाना लगभग 24 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वेतन वृद्धि से संबंधित संशोधन विधेयक बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ध्वनिमत से पारित किए गए थे।

किसे कितना मिलेगा वेतन

 पद  पहले    अब
 मुख्यमंत्री   2.65 लाख  3.50 लाख
 विधानसभा अध्यक्ष  2.55 लाख   3.45 लाख
 कैबिनेट मंत्री   2.55 लाख  3.10 लाख
 विधानसभा उपाध्यक्ष  2.50 लाख      3.40 लाख

     
विधायकों की सैलरी में बड़ा इजाफा
नए संशोधन के अनुसार अब एक विधायक को कुल 2.80 लाख रुपए मासिक मिलेंगे, जबकि पहले यह राशि 2.10 लाख रुपए थी। विधायकों का मूल वेतन 55 हजार से बढ़ाकर 70 हजार रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा उनका कार्यालय भत्ता 30 हजार से बढ़कर 90 हजार रुपए और विधानसभा क्षेत्र भत्ता 90 हजार से बढ़कर 1.20 लाख रुपए कर दिया गया है। 

ये भत्ता खत्म, बिजल-पानी के बिलों का भुगतान खुद करेंगे
इस वेतन वृद्धि के साथ ही कुछ कटौतियां भी की गई हैं। माननीयों को मिलने वाला 20 हजार रुपए का टैलीफोन भत्ता समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा अब उन्हें अपने बिजली और पानी के बिलों का भुगतान भी स्वयं करना होगा।

पूर्व विधायकों की पैंशन भी बढ़ी
सरकार ने पूर्व विधायकों को भी राहत दी है। उनकी बेसिक पैंशन 36 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई है। अब उन्हें 169 प्रतिशत  डीए के साथ कुल 1,29,500 रुपए मासिक पैंशन मिलेगी, जो पहले 93,240 रुपए थी।

पूर्व भाजपा सरकार ने बंद की थी आयकर देने की व्यवस्था
पूर्व भाजपा सरकार ने सत्ता में रहते हुए माननीयों का आयकर नहीं चुकाने का निर्णय लिया था। उसके बाद से माननीय अपना आयकर खुद चुकाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News