पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी भाग लें छात्र : सुभाष शर्मा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 03:57 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू में पीडी मैमोरियल एंग्लो वैदिक स्कूल ने मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन की ओर नीलम ने मुख्यतिथि को टोपी व शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक शशि शर्मा, प्रधानाचार्य बीना ठाकुर व स्कूल के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा फैशन शो सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्र्रस्तुत किए गए।
PunjabKesari, Annual Function Image

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल में ज्यादा रुचि बढ़ा रहे हैं जोकि बहुत हानिकारक है, इसलिए अभिवावकों द्वारा बच्चों को मोबाइल से दूर रखना अति आवश्यक है।
PunjabKesari, Subhash Sharma Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News