HPBOSE: 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, नादौन की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 99.86% अंक लेकर किया टॉप

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 12:09 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जोकि 74.61 प्रतिशत रहा है। हमीरपुर जिला के गवर्नमैंट गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल नादौन की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 700 में 699 (99.86%) अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर कांगड़ा जिला के न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी भवारना की छात्रा कृतिका शर्मा रही है। कृतिका शर्मा ने 700 में 698 (99.71%) अंक हासिल किए हैं। इसी तरह तीसरे स्थान पर बिलासपुर जिला के गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरठीं के छात्र शिवम शर्मा, शिमला जिला के ग्लोरी इंटरनैशनल स्कूल रोहड़ू की छात्रा धृति तेगटा व कांगड़ा जिला के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा रुशिल सूद रहे हैं। इन तीनों विद्यार्थियों ने 700 में 697 (99.57%) अंक हासिल किए हैं।

92 विद्यार्थियों ने बनाई टॉप 10 की सूची में जगह
कुल मिलाकर टॉप 10 की सूची में 92 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें 71 लड़कियां व 21 लड़के शामिल हैं। टॉप-10 में पहले व दूसरे स्थान पर एक-एक विद्यार्थी ने जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर 3, चौथे स्थान पर 6, 5वें स्थान पर 6, छठे स्थान पर 10, 7वें स्थान पर 7, 8वें स्थान पर 20, 9वें स्थान पर 22 और 10वें स्थान पर 16 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।  टॉपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के विद्यार्थी हैं।

मैरिट की सूची में अव्वल रहा हमीरपुर
मैरिट की सूची में हमीपुर जिला अव्वल रहा है। जिला हमीरपुर के 19 विद्यार्थियों ने मैरिट में अपनी जगह बनाई है। वहीं कांगड़ा, बिलासपुर और मंडी के 15-15, कुल्लू और ऊना के 10-10, शिमला जिला के 3, चम्बा और सोलन के 2-2 और सिरमौर के एक विद्यार्थी ने मैरिट में जगह बनाई है।

67988 परीक्षार्थी हुए पास
धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन हेमराज बैरवा ने बताया कि दसवीं की परीक्षा के लिए 91622 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें से 91130 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 67988 परीक्षार्थी पास हुए जबकि 10474 परीक्षार्थियों को कम्पार्टमैंट आई है और 12613 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त के अतिरिक्त जो परीक्षार्थी लिखित व प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनिुपस्थित रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड अनुसार ही घोषित किया गया है। वहीं बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित स्कूल के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय की दर से 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतू आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। परीक्षा समाप्त होने के करीब 46 दिनों के बाद रिजल्ट घोषित किया गया है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News