निगुलसारी में एचआरटीसी बस पर फिर गिरे पत्थर

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 05:47 PM (IST)

किन्नौर : जिला किन्नौर के निगुलसारी में 11 अगस्त को पहाड़ियों से लैंडस्लाइड होने के कारण मौके पर तीन वाहनों समेत एक एचआरटीसी की बस इसकी चपेट में आई थी, इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वही आज एक बार फिर से ठीक इसी जगह पर मंडी से रिकांगपिओ आ रही बस जब घटनास्थल वाले क्षेत्र से गुजर रही थी तो अचानक दोबारा उसी पहाड़ी से चट्टानें खिसक कर निचली तरफ गिर गई।
PunjabKesari
हालांकि इस बार घटना में बस को क्षति पहुंची है लेकिन सवारियों के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस बस में बैठी एक युवती व एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट आई है। जिन्हें भावानगर चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है। वही जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल इस जगह पर अभी आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है क्योंकि अभी भी इस जगह पर पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है जिससे किसी के जानमाल का नुकसान भी हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News