Himachal: एचआरटीसी ने भेजी 450 घाटे वाले रूट सरैंडर करने की फाइल, निजी ऑप्रेटरों नहीं दिखा रहे रुचि
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:52 PM (IST)

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने परिवहन विभाग को 450 घाटे वाले बस रूट सरैंडर करने की संशोधित सूची भेज दी है। पहले भेजी गई सूची अधूरी थी, जिसमें केवल आधे रूट ही शामिल किए गए थे। अब सूची में जरूरी सुधार कर प्रस्ताव रूट फॉर्मूलेशन कमेटी को भेजा गया है।
कैबिनेट से इन रूटों को सरेंडर करने की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। कमेटी अब रूटों की छंटनी कर यह जांचेगी कि इनमें कोई तकनीकी खामी तो नहीं है। इसके बाद परिवहन विभाग इन्हें सार्वजनिक कर निजी ऑप्रेटरों से आवेदन मांगेगा। एचआरटीसी प्रबंधन ने पिछले साल भी 107 और 55 रूट सरैंडर किए थे, लेकिन उनमें से केवल 30 रूटों को ही निजी ऑप्रेटरों ने लिया है। घाटे के कारण ऑप्रेटर इन रूटों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। फिलहाल निर्णय लिया गया है कि जब तक निजी ऑप्रेटर बसें नहीं चलाते, तब तक निगम ही इन रूटों पर सेवाएं जारी रखेगा।
एचआरटीसी के पास वर्तमान में 3180 बसों का बेड़ा है, जो रोजाना 5.60 लाख किलोमीटर दूरी तय करता है। 2684 रूटों पर सेवाएं दी जा रही हैं। निगम पर फिलहाल 2200 करोड़ रुपए का घाटा है। स्थिति से निपटने के लिए बसों का फ्लीट 50 प्रतिशत तक कम करने की योजना पर भी मंथन चल रहा है। पहले निगम के पास करीब 1500 बसें थीं, तब उसकी आर्थिक स्थिति संतुलित थी। माना जा रहा है कि बसों की संख्या बढ़ाकर 3000 से ज्यादा करने के कारण ही घाटा बढ़ा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here