Shimla: रिवोली मार्कीट में दुकान की छत पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:01 PM (IST)

शिमला (वंदना) : राजधानी शिमला में बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को दोपहर बाद शिमला में हुई बारिश से लक्कड़ बाजार रोड पर रिवोली मार्कीट के समीप एक दुकान पर विशालकाय पेड़ गिरने से हड़कंप मच गया। घटना शाम 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि इस घटना से किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। पेड़ एक दुकान की छत पर जा गिरा, जिससे दुकान को नुक्सान पहुंचा है, साथ ही एक दुकानदार को हल्की खरोंचें आई हैं। पेड़ गिरने के दौरान रास्ते पर चल रहे लोग व आसपास के दुकानदारों ने भागकर जान बचाई।
पेड़ गिरने से यहां साथ लगते बिजली के खम्भों की तारों को नुक्सान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि पेड़ अंदर से काफी खोखला हो गया था, ऐसे में बारिश के दौरान पेड़ जड़ से ही उखड़ गया। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने पेड़ को हटाने का काम शुरू किया। शिमला में बारिश से आए दिन पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी जारी है। खतरनाक पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। नगर निगम की ट्री कमेटी पेड़ों को लेकर शहर में जल्द ही निरीक्षण प्रक्रिया को शुरू करेगी।