Hamirpur: ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बसों का किया निरीक्षण, काटे चालान
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:45 PM (IST)

हमीरपुर (अजय) : जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में चल रहे निजी शिक्षण संस्थानों की बसों का निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने कई बस चालकों के चालान किए हैं। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बिना वर्दी पहने, बिना मैडीकल किट और बिना कंडक्टर के वाहन चला रहे चालकों के करीब 1 दर्जन चालान किए गए हैं। बुधवार को अणु चौक में ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
इसके बारे में जिला ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि 5 मई से इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 1 दर्जन स्कूली बसों के चालान किए गए हैं।