Bus Fare Hike: हिमाचल की जनता को एक और झटका, सरकार ने बस किराए में की इतनी बढ़ौतरी

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:09 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को एक और बढ़ा झटका दिया है। सरकार ने न्यूनतम किराए के बाद अब बसों में लंबी दूरी के किराए में भी 15 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी है। ऐसे में लंबी दूरी में सफर करने वाले बस यात्रियों को भी अधिक किराया देना होगा। इस संबध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं नया किराए की नई दरें जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत अब साधारण बसों (ऑर्डेनरी) मैदानी क्षेत्रों में लंबी दूरी का किराया 1 रुपए 60 पैसे प्रतिकिलोमीटर होगा, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यह किराया 2 रुपए 50 पैसे प्रति किलोमीटर होगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News