पंजाब केसरी की खबर पर लगी मोहर, हिमाचल की चारों सीटों पर BJP के इन दिग्गजों को मिला टिकट

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 09:00 PM (IST)

शिमला: भाजपा की सैंटर इलैक्शन कमेटी ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रैस वार्ता कर हिमाचल की चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
PunjabKesari, Kishan Kapoor Image

जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने कांगड़ा से किशन कपूर को टिकट देने का ऐलान किया है जोकि वर्तमान में जयराम कैबिनेट में मंत्री हैं।
PunjabKesari, Suresh Kashyap Image

वहीं शिमला से सुरेश कश्यप जोकि पच्छाद से विधायक हैं और हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर और राम स्वरूप को टिकट देने का ऐलान कर दिया है।
PunjabKesari, Anurag Thakur Image

बता दें कि पंजाब केसरी ने पहले ही सूत्रों के हवाले से बता दिया था कि भाजपा के इन नेताओं को टिकट मिल सकता है, जिस पर भाजपा ने देर शाम दिल्ली में प्रैस वार्ता कर मोहर लगा दी है।
PunjabKesari, Ramsawroop Sharma Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News