Solan: जिला में सभी सोलर लाइटों को अस्थायी तौर पर बंद करने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 05:30 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): डीसी मनमोहन शर्मा ने युद्ध की आशंका के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने ब्लैक आऊट के समय प्रयोग किए जाने वाले सायरनों की जांच सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि आपात स्थिति में लोगों तक सायरन की आवाज पहुंच सके। जिला में स्थापित सभी सोलर लाइटों को अस्थायी तौर पर बंद करने अथवा ढकने के निर्देश दिए।

आदेशों तक संवेदनशील क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें बंद करने के निर्देश भी दिए। संबंधित अधिकारी को जवाहर पार्क में स्थापित सायरन के संचालन के लिए गृहरक्षक की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दवाइयों का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में शीघ्र मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए। नागरिकों को सुरक्षा की दृष्टि से बिना कार्य के शाम के बाद घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

नागरिकों से आग्रह किया कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही एडवाइजरी का पालन करना सुनिश्चित बनाएं। इस अवसर पर एडीसी राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल, एसडीएम डा. पूनम बंसल, गृहरक्षा सोलन के आदेशक संतोष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश प्रताप सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News