ऊना में यह मार्ग वाहनों के लिए रहेगा बंद, वैकल्पिक रास्ते पर डायवर्ट हुआ ट्रैफिक

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:27 PM (IST)

ऊना। रायपुर मैदान के बाबा गरीब नाथ सम्पर्क मार्ग (0/0 से 0/75  किलोमीटर) 11 नवम्बर, 2025 से 11 जनवरी, 2026 तक वाहनों के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान यातायात को वैकल्पिक सड़क मार्ग आंगनवाड़ी केंद्र से एथोनो बॉटनिकल पार्क पर मोड़ा गया है। उपायुक्त, ऊना जतिन लाल ने इस सम्बंध में मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 व 116 के तहत आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क के अपग्रडेशन सहित अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर ज़ारी किए गए हैं। उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News