Shimla: स्मार्ट फोन से घर बैठे अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे पैंशन भोगी

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पैंशन एवं पैंशन भोगी कल्याण विभाग कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैंशन मंत्रालय द्वारा आगामी 30 नवम्बर तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 आयोजित करेगा। इसी कड़ी में प्रदेश के ऊना में मंगलवार और कांगड़ा में 12 नवम्बर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में पैंशन भोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

ऊना में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के अलावा आसपास की बैंक शाखाओं में भी पैंशन धारकों को जागरूक करने के लिए यह अभियान सुबह 10 बजे से शुरू कर होगा। कांगड़ा जिला के पालमपुर में भी 12 नवम्बर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के अलावा आसपास की बैंक शाखाओं में जागरूकता अभियान चलेगा। राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 के तहत फेस ऑथैंटिकेशन के माध्यम से डीएलसी जमा करने वाले पैंशन भोगियों से बातचीत करने तथा डोरस्टैप डीएलसी सेवाओं तथा शिविरों का निरीक्षण करने के लिए पैंशन एवं पैंशन भोगी कल्याण विभाग भारत सरकार के अवर सचिव सुभाष चंद्र पालमपुर में आयोजित होने वाले शिविर में मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा शिविरों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एसबीआई, इंडिया पोस्ट पेमैंट्स बैंक (डाक विभाग),यूआईडीएआई, एनआईसी और स्थानीय पैंशन भोगी कल्याण संघों के बीच समन्वय की समीक्षा करेंगे। डीएलसी अभियान 4.0 का उद्देश्य 2 हजार से अधिक शहरों और कस्बों में 2 करोड़ पैंशन भोगियों तक पहुंचना है। इस अभियान में आधार आधारित फेस ऑथैंटिकेशन तकनीक के उपयोग पर बल दिया जाएगा, जिससे पैंशन भोगियों को बायोमीट्रिक उपकरणों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और वे स्मार्ट फोन द्वारा घर बैठे आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे।

आसान बनाई जा रही पैंशन प्रकिया
इंडिया पोस्ट पेमैंट्स बैंक की डोरस्टैप डीएलसी सेवा के माध्यम से अति वरिष्ठ और दिव्यांग पैंशन भोगियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डिजिटल प्रमाणपत्र द्वारा देशभर के वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। ऊना और कांगड़ा में आयोजित किए जाने वाले जागरूकता शिविर की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News