मणिकर्ण में पुलिस की कार्रवाई: चरस की बड़ी खेप पकड़ी, नेपाली मूल का तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:57 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के मणिकर्ण में पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में एक अहम सफलता मिली है। मणिकर्ण पुलिस स्टेशन की टीम ने जय नाला के पुराने पुल के पास एक गोपनीय नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा। जाँच के दौरान, 20 वर्षीय युवक सूरज के कब्ज़े से भारी मात्रा में 537 ग्राम चरस (कैनाबिस रेज़िन) बरामद की गई।

गिरफ़्तार किया गया आरोपी सूरज, जिसकी पहचान गाँव और डाकघर कसोल, तहसील भुंतर, ज़िला कुल्लू के निवासी के रूप में हुई है, वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और जीत सिंह बहादुर का पुत्र है।

इस बरामदगी के संबंध में, पुलिस ने तत्काल पुलिस थाना मणिकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस इस पूरे नशीले पदार्थ के व्यापार की कड़ी और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए सूरज से गहन पूछताछ और विस्तृत जाँच कर रही है। पुलिस का लक्ष्य इस क्षेत्र में सक्रिय नशे के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News