Shimla: आंगनबाड़ी केंद्रों में न्यूट्रीशन स्केल को लेकर नए आदेश जारी, वर्कर्ज असमंजस में

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 06:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाने वाले न्यूट्रीशन स्केल को लेकर विभाग की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं, जिस पर आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज संघ ने सवाल खड़े कर दिए हैं। नए आदेशों के तहत बच्चों को 10 और 20 दिन का न्यूट्रीशन स्केल दिया गया है, जिसको लेकर इन दिनों आंगनबाड़ी वर्कर्ज में असमंजस की स्थिति है। ऐसे में केंद्रों में राशन का वितरण प्रभावित हो रहा है। आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इस दौरान एक से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों के लिए जारी किए स्केल में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

इससे केंद्रों में वर्कर्ज को बच्चों को आहार देने में दिक्कत आ रही है। संघ की अध्यक्ष नीलम शर्मा का कहना है कि पहले प्रतिदिन के हिसाब से स्केल जारी किया जाता है, लेकिन अब महीने और 10-10 दिन का स्केल जारी किया है, जो समझ से परे है। पहले एक बच्चे के लिए प्रति 100 ग्राम चावल का स्केल रहता है, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। संघ ने विभाग से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया और पूर्व में जारी न्यूट्रीशन स्केल को ही यथावत रखने की मांग की है। गौर हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 3 और एक से 6 वर्ष के बच्चों को अलग-अलग न्यूट्रीशन स्केल दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News