Himachal: बंजार में भीषण अग्निकांड में 16 घर राख, 5 करोड़ का नुक्सान
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:11 PM (IST)
बंजार (लक्ष्मण): जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के ग्राम पंचायत नोहंडा के गांव झनियार में सोमवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड में करीब 16 घर राख के ढेर में तबदील हो गए जबकि 2 मंदिर भी आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना में करीब 4 से 5 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर राशन किट, बिस्तर व बर्तन किट सहित 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सोमवार दोपहर एक मकान से धुआं निकलता दिखाई दिया और देखते ही देखते काष्ठकुणी शैली में निर्मित पूरा गांव आग की चपेट में आ गया। इस अग्निकांड में गांव के सभी लोग घरों से बाहर निकल गए जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। गांव वालों ने बाल्टियों व पाइपों से पानी डालकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बेकाबू हुई आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गांव सड़क से काफी दूर है जिस वजह से दमकल विभाग का वाहन वहां पहुंचना मुश्किल था।
घटना की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व एसडीएम बंजार पंकज शर्मा व तहसीलदार बंजार नीरज शर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हुए। विधायक शौरी ने कहा कि वह इस घटना के प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। एसडीएम पंकज शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों के तहसीलदार को मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह घास को गांव तथा अपने रिहायशी मकान से दूर रखें ताकि आग के बड़े खतरे को टाला जा सके।
तहसीलदार नीरज शर्मा ने बताया कि इस घटना में 16 रिहायशी मकान, 4 काऊ शैड, एक बड़ा मंदिर तथा छोटा मंदिर को नुक्सान पहुंचा है। घटना में करीब 4 से 5 करोड़ रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को राहत के तौर पर एक-एक राशन किट, बिस्तर, बर्तन किट तथा 10-10 हजार रुपए की नकद राहत राशि दी गई है।

