Kangra: डाडासीबा के टिप्परी गांव में महिला ने खाया जहर, मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:44 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): थाना डाडासीबा क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार घटना की सूचना 9 नवम्बर को मिली थी। मृतका की पहचान वीनी देवी (51) पत्नी दीपराज निवासी टिप्परी तहसील डाडासीबा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को देहरा अस्पताल रैफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक देहरा ने बताया कि मृतक महिला की बहू ने अपने शिकायत पत्र में आत्महत्या के कारण के रूप में रिश्तेदारों से चल रहे जमीनी विवाद और धमकियों का जिक्र किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News