विमल नेगी मौत मामला: एसपी शिमला की दायर अपील पर सुनवाई 16 दिसम्बर को
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:48 PM (IST)
शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट में विमल नेगी मौत से जुड़े मामले में एसपी शिमला संजीव गांधी द्वारा दायर अपील दायर करने की अनुमति से जुड़े आवेदन पर अगली सुनवाई 16 दिसम्बर को होगी। गांधी की ओर से सीबीआई द्वारा आवेदन के जवाब का प्रति उत्तर देने के लिए समय की मांग की गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने सीमित मुद्दे पर राज्य सरकार सहित सीबीआई और रिट याचिकाकर्त्ता किरण नेगी को नोटिस जारी किया था।
मामले पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ के समक्ष हुई। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि हम केवल इस सीमित पहलू पर नोटिस जारी करते हैं कि अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर आवेदक के विरुद्ध जो भी टिप्पणी एकल पीठ ने की है, इससे आवेदक संजीव गांधी के सेवाकाल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए इस पर विचार करना आवश्यक होगा।
संजीव गांधी की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि वह मामले की जांच को सी.बी.आई. को सौंपने के खिलाफ नहीं हैं परंतु जिस आधार पर एकल पीठ ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है, वह उससे व्यथित हैं। उल्लेखनीय है कि विमल नेगी की जांच के मामले में हाईकोर्ट की एकल पीठ ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे।

