शनिवार को कुछ जिलों में हुई बारिश, 26 जून से पूरे प्रदेश में होगी वर्षा

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 08:33 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में बदल रहे मौसम के बीच में हो रही बारिश से जहां तापमान में कमी आई है, वहीं उत्तरी भारत के लोग हिमाचल का रुख करने लगे हैं। शनिवार को राजधानी शिमला, सुंदरनगर में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि धर्मशाला में 0.2, कुफरी में 14.5, मशोबरा में 0.5, सैंज में 1.5, तत्तापानी में 7.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। अब प्रदेश में हीट वेव का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, अपितु अधिकतम तापमान भी अब 40 डिग्री के नीचे आ गया है। पहले हिमाचल के करीब दस शहरों का तापमान 40 के पार चला हुआ था। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 26.4 डिग्री रहा है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई है, जिसमें मशोबरा में 36, सुन्नी में 14.2, डल्हौजी में 9, कुफरी में 8.2, कंडाघाट में 5.4, कुकुमसेरी में 4.5, मनाली में 3, शिमला में 2.6, अर्की व भरमौर में 2-2, धर्मशाला व चम्बा में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना है, जबकि रविवार को मध्य व उच्च पर्वतीय और सोमवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है। राज्य में 26 जून से मौसम करवट बदलेगा और इस दिन सभी क्षेत्रों में हल्की, जबकि 27 व 28 जून को मैदानी व मध्य क्षेत्रों में कुछ स्थानों व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर वर्षा होने के साथ बिजली चमकने के साथ आंधी तूफान चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News