Shimla: 5 से 9 मई तक शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगी द्रौपदी मुर्मू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:06 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 से 9 मई तक शिमला आ रही हैं और इस प्रस्तावित दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी। यह बात जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला दंडाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को कल्याणी हैलीपैड से दी रिट्रीट तक तथा जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उन मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने इन मार्गों पर बिजली की तारों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम शिमला को दी रिट्रीट और आसपास के क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसजेपीएनएल को दी रिट्रीट के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान शहर के ढली, संजौली व अन्य क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर शिमला में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिमला के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमराें के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला नवदीप सिंह एवं रतन नेगी, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत सिंह, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी ओशीन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News